सीहोर में पत्रकार के साथ जानलेवा हामला गम्भीर हालत में भोपाल हमीदिया अस्पताल में भर्ती।

Spread the love

  सीहोर मे पत्रकार पर जान लेवा हामला गम्भीर हालत में भोपाल हमीदिया अस्पताल में भर्ती ।

सीहोर।विगत 15 जुन 2024 दिन शनिवार रात के लगभग 10  बजे पत्रकार देवेश मिश्रा के साथ तीन आदतन अपराधी हरषुल राठौर, अंकुश राठौर एवं रवि दिशावरी उर्फ चन्दन ने सड़क पर रोककर अड़ी बाजी कर राड और लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर जान से मारने का प्रयास किया। पत्रकार देवेश मिश्रा गम्भीर हालत में हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती हैं जहां पर भी उन्हें एवं उनके परिवार जनों को जान से मारने की धमकी फोन पर आरोपियों द्वारा दी जा रही है  घटना की वजह एक बार पत्रकार देवेश मिश्रा के छोटे भाई के साथ अड़ी बाजी जान लेवा हमले की घटना हुई थी उसी केस के राजीनामा को लेकर पूरे परिवार को दी जाती रही है। और पत्रकार के साथ जानलेवा की घटना हुई है। सीहोर प्रेस क्लब ने असामाजिक अवैध धंधे में लिप्त लोगों द्वारा पत्रकार जानलेवा हामला की निन्दा की है पुलिस कार्यवाही पर उंगली उठाई है और कहा कि इस तरह तो अपराधियों के हौसले बुलंद खौफ बढ़ेगा। जानलेवा मामले की घटना मिल रही धमकियां से पत्रकार का परिवार दहशत में है। पत्रकार और उसके परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिए और आरोपी यथाशीघ्र गिरफ्तार कानुनी कार्यवाही की मांग पुलिस प्रशासन से की है।

Previous post सारनी – जल गंगा संवर्धन अभियान का गंगा आरती के साथ रंगारंग समापन, छठ पूजा घाट पर जबलपुर के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
Next post मत्स्य आखेट दो माह के लिए प्रतिबंधित : कलेक्टर