
शोभापुर कालोनी बाबा साहेब आंबेडकर बुद्ध विहार में माघ पूर्णिमा संत रविदास जयंती मनाई
कालोनी बाबा साहेब आंबेडकर बुद्ध विहार में माघ पूर्णिमा संत रविशोभापुरदास जयंती मनाई
24 फरवरी को शोभापुर कालोनी बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा बुद्ध विहार में सुजाता महिला मंडल के तत्वावधान में आम्बेडकरी कार्यकर्ता उपासक उपासिकाओ ने माघ पूर्णिमा पर बुद्ध वंदना, पवित्राण आव्हान सुत्र महामंगल सुत्र अष्टमंगल गाथा का पठन किया गया। और बताया गया कि महाकारुणिक तथागत भगवान बुद्ध ने तीन महीने बैसाख पुर्णिमा को अपने महापरिनिर्वाण होने की घोषणा कर दी थी इसलिए पुर्णिमा का विशेष महत्व है।इस शुभ अवसर पर बताया गया कि इसी पुर्णिमा में बहुजनों के महापुरुष संतरविदास की जयंती मनाई जाती है जिन्होंने समाज को ब्राह्मणी अंधविश्वास से बाहर निकालने के लिए कार्य किया है।माघ पूर्णिमा संत रविदास जयंती कार्यक्रम में भाग लेने वालों में सर्वश्री आयुष्मान त्रिलोक लोखंडे, घनश्याम आठनेर, कलिराम पाटिल, भाउराव आठनेर, श्रीमती निर्मला आठनेर,कमला आठनेर, श्रीमती गुम्फा आठनेर जसवंती भुम्मरकर सरोज लोखंडे आदि लोगों की उपस्थिति रही है।