कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शाहपुर के कोयलारी पहुंचकर विस्थापित परिवारों से की चर्चा

Spread the love

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शाहपुर के कोयलारी पहुंचकर विस्थापित परिवारों से की चर्चा

बैतूल, 31 अगस्त 2024
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शनिवार को शाहपुर ब्लॉक के कोयलारी जंगल पहुंचकर विस्थापित परिवारों से चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विस्थापित परिवारों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके, एसडीएम अभिजीत सिंह, तहसीलदार एवं वन विभाग का अमला उपस्थित था।
उल्लेखनीय है कि शाहपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सीरघाट रैयत के कोयलारी जंगल में लगभग 150 परिवार तंबू बनाकर निवासरत है। ग्राम कोयलारी के ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपकर कोयलारी के जंगल में बसे लगभग 150 परिवारों को हटाए जाने की मांग की गई थी। विस्थापित परिवारों और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी कोयलारी के जंगल पहुंचे। विस्थापित ग्रामीणों के साथ बातचीत की और उनके पक्ष को समझने के लिए पुराने कागजों को देखा। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने वन विभाग के एसडीओ को विस्थापित परिवारों के दस्तावेजों को एकत्रित किए जाने के निर्देश दिए।

Previous post *ताल कटोरा स्टेडियम में बनेंगी बैठक सीढ़ियां, वार्ड 20 में कई स्थानों पर ना ताल लियों का होगा निर्माण, नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन*
Next post कृमि मुक्ति दिवस पर 5 लाख 56 हजार 474 बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल दवा : श्री अक्षत जैन