परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न

Spread the love

परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न

बैतूल 21 अक्टूबर 2024
परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार को एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र टिकारी में संपन्न हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने उपस्थित बीईई, बीसीएम को एक सप्ताह के अंदर एलटीटी, आईयूडी, पीपीआईयूसीडी, छाया गोली एवं अंतरा इंजेक्शन की अनुपातिक उपलब्धि पूर्ण करने एवं ब्लॉक लेखा प्रबंधक को हितग्राहियों के भुगतान करने के निर्देश दिये। बैठक में एचआईएमएस सॉफ्टवेयर में शत-प्रतिशत उपलब्धि दर्ज करने तथा अंतरा इंजेक्शन की उपलब्धि बढ़ाने हेतु हितग्राहियों की लगातार काउंसलिंग करने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप जिला मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले, जिला परिवार कल्याण प्रभारी श्री भगत सिंह उइके, एनएमए श्री शेखर हारोड़े, बीईई, बीसीएम एवं विकासखंड लेखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

Previous post पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
Next post अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं