
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 9021 आयुष्मान कार्ड बनाए
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 9021 आयुष्मान कार्ड बनाए
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा की जा रही सतत मॉनिटरिंग
बैतूल 06 नवम्बर, 2024
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहें हैं, जिसकी कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही हैं।
आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ.राजेश परिहार डीएचओ ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के 4 नवम्बर से 6 नवम्बर 2024 सांय 5 बजे तक जिले में कुल 9021 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। जिसमें विकासखंड आमला में 2318, आठनेर में 688, सेहरा में 926, शहरी बैतूल में 814, भैंसदेही में 855, भीमपुर में 989, चिचोली में 271, घोड़ाडोंगरी में 550, मुलताई में 809, प्रभात पट्टन में 426, शाहपुर में 375 शामिल है।
डॉ.परिहार ने बताया कि योजनांतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर 5 लाख तक की वार्षिक कवरेज मिलेगी तथा योजना हेतु पात्रता का निर्धारण आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जायेगा। पंजीयन के लिये आधार कार्ड एवं समग्र फेमली आईडी की आवश्यकता होगी। हितग्राहियों के पंजीकरण के लिये आईडी आशा, ग्राम रोजगार सहायक, एएनएम अन्य चिन्हांकित कर्मचारियों एवं संबद्ध अस्पतालों हेतु बनाई गई है। वरिष्ठ नागरिक अपना पंजीकरण वेब पोर्टल अथवा आयुष्मान एप के माध्यम से भी कर सकते हैं।