धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान बिरसा मुण्डा जयंती पर 540 वनग्रामों में 15 नवम्बर को होगी विशेष ग्राम सभाएं

Spread the love

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान 

बिरसा मुण्डा जयंती पर 540 वनग्रामों में 15 नवम्बर को होगी विशेष ग्राम सभाएं

बैतूल 12 नवम्बर, 2024

भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के अवसर पर 15 नवम्बर को ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ के तहत जिले के 540 ग्रामों में विशेष ग्राम सभा सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ के तहत जिले के 540 ग्रामों में प्रधानमंत्री जनमन अभियान के आधार पर 18 विभागों की कुल 25 योजनाओं से प्रत्येक पात्र जनजातीय परिवार को लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने इसके लिये संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन ने बताया कि इस विशेष ग्रामसभा सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ग्रामीणों को ‘‘पेसा’’ एवं वन अधिकार अधिनियम के संबंध में बताया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता एवं मद्य निषेध की शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया जाएगा। शासन के निर्देश अनुसार जनजातीय वर्ग के लोगों के लिये आवास, सड़क, पेयजल, बहुद्देशीय भवन, आंगनवाड़ी, पोषण वाटिका, विद्युतीकरण, छात्रावास व आश्रम, मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा दिलाई जाएगी।

Previous post नवभारत साक्षरता अभियान में उल्लेखनीय कार्य के लिए बैतूल को मिला प्रशस्ति पत्र
Next post नशा मुक्ति के क्षेत्र में दिया जाएगा एक लाख रूपये तक का पुरस्कार 18 दिसम्बर तक करें आवेदन