
कोना-कोना शिक्षा अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
कोना-कोना शिक्षा अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

फोटो-
बैतूल। स्थानीय विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय में युवाओं के लिए वित्तीय शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एनआईएसएम द्वारा प्राचार्य डॉ.कृष्णा खासदेव सर के मार्गदर्शन में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को किया गया। कार्यशाला में आरपी जितेंद्र धुंडे द्वारा प्रथम दिवसीय कार्यशाला में बजट एवं निवेश, प्राथमिक बाजार, निवेश का महत्व, वित्तीय बाजार में संभावनाएं, प्रतिभूति बाजार में निवेश की प्रक्रिया एवं वन इडियट मूवी का प्रदर्शन किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन वित्तीय बाजार, म्युचुअल फंड में निवेश, प्रतिभूति बाजार में निवेश में सावधानियां, प्रतिभूति बाजार में करियर के अवसर के विषय पर विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को दी गई। प्रथम दिन भी प्री-क्विज एवं दूसरे दिन फाइनल क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अनिल सोनी, प्रोफेसर श्रीराम निर्मले, प्रोफेसर श्वेतल चौबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अनिल सोनी ने किया। कार्यक्रम में लगभग 60 विद्यार्थियों की सहभागिता रही।