
संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का किया गया सामूहिक वाचन
संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का किया गया सामूहिक वाचन
बैतूल 26 नवम्बर, 2024
संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संविधान की महत्ता और इसके मूलभूत सिद्धांतों के बारे में बताते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान निर्माताओं के योगदान को याद करने और उनके द्वारा स्थापित मूल्यों का पालन करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने और संविधान में निहित लोकतांत्रिक आदर्शों को बनाए रखने का आह्वान किया। इसके पहले सभाकक्ष में संविधान पर आधारित केंद्र तथा राज्य की डॉक्यूमेंटरी फिल्म दिखाई गई, जिसमें संविधान निर्माताओं द्वारा संविधान के निर्माण में दिए गए योगदान को दर्शाया गया। इसके साथ ही जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में भी संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में संविधान की प्रस्तावना और भारत के संविधान निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाने वाले महाविभूतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका समस्त अधिकारी कर्मचारियों और जनसामान्य द्वारा अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत मेरावी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया।