सारनी में 2 लाख 338 रूपए की लागत से होगा सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य

Spread the love

सारनी में 2 लाख 338 रूपए की लागत से होगा सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य

 बैतूल 11 दिसंबर2024

       नगर पालिका परिषद सारनी के वार्ड क्रमांक-32 में सज्जू बेलवंशी के घर के पास 2 लाख 338 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति से सांस्कृतिक मंच का निर्माण कार्य किया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार सांस्कृतिक मंच निमार्ण कार्य में आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे की स्वेच्छानुदान निधि 2 लाख रूपए तथा नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा 338 रूपए वहन की जाएगी।

       कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने निर्माण एजेंसी नगर पालिका परिषद सारनी को योजना के तहत निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

Previous post *मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर में 31 से अधिक शिकायतें आईं, 5 का मौके पर निराकरण*
Next post सारनी में 2 लाख 338 रूपए की लागत से होगा सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य