जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज परेड की सलामी ली।

Spread the love

जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वजपरेड की सलामी ली

मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया

बैतूल 26 जनवरी 2025

       जिले में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लासउमंग और पूरी गरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित  समारोह में मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन के पश्चात आनंद और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े। हर्ष फायर के तत्पश्चात परेड दलों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया।

      मुख्य समारोह में विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवालआमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रेजिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवारनगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्‍करउपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वेश्री सुधाकर पंवार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैनपुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया सहित गणमान्य नागरिकपत्रकारगण एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य  श्रीमती कृष्णा हजारे ने किया।

     कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री पटेल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इसके पश्चात विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक पीटी का प्रदर्शन किया तथा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां

       देश भक्ति की भावना को प्रबल करते हुए विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा द्वारा वंदे मातरम गीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। महाविद्यालय अनुसूचित जाति एवं जनजाति कन्या छात्रावास बैतूल द्वारा “देखो देखो कौन आयाभूमि का मालिक आया रे गीत पर नृत्य की प्रस्तुति ने द्वितीय स्थान तथा जयतु-जयतु भारत गीत पर मानसरोवर स्कूल बडोरा की नृत्य प्रस्तुति ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री पटेल द्वारा उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारीकर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

Previous post हिंदू भ्रम एक छलावा हैं!
Next post जिले में हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह-एक से एक झांकियां की प्रस्तुति!