मप्र मेहरा समाज समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

मप्र मेहरा समाज समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आमला विधानसभा क्षेत्र के वनग्राम में निवासरत अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को स्थाई पट्टा दिए जाने की मांग को लेकर मप्र मेहरा समाज के प्रदेश प्रवक्ता छन्नू बेले के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार आमला को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिन लोगों को पूर्व में पट्टे दिए गए थे उनके पट्टे नवीनीकरण होना था, लेकिन वन विभाग एवं आयुक्त आदिवासी विकास विभाग की  उदासीनता के चलते आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

प्रदेश प्रवक्ता श्री बेले ने बताया कि बैतूल जिला एक आदिवासी बाहुल्य जिला है जहां पर अधिकांश वनग्राम क्षेत्र में आदिवासी वर्ग निवासरत है, जो आज भी अपनी सुविधाओं से वंचित है  मध्य प्रदेश शासन द्वारा वनग्राम भूमि में निवासरत लोगों को स्थाई पट्टा देकर वनग्राम में कृषि योग्य भूमि आदिवासी परिवार को दो से ढाई एकड़ तक दिए जाने के आदेश शासन द्वारा कई वर्षों पूर्व जारी किए गए हैं, लेकिन वर्षों से निवासरत अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों को आज दिनांक तक वनग्राम में भूमि का पट्टा नहीं दिया गया है। पट्टे के लिए वन विभाग के चक्कर लगाकर परेशान हो गए हैं, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने मांग पूरी न होने पर संगठन द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
— आज भी वन ग्रामों में है शिक्षा का अभाव—
श्री बेले ने बताया कि वन ग्राम क्षेत्र में शिक्षा का आभाव होने के कारण आज भी आदिवासी वर्ग के छात्र शिक्षा से वंचित हो रहे है। शासन स्तर पर कई उच्च पद आरक्षित वर्ग के लिए रिक्त होने के बाद भी शासन उन्हें अभियान के माध्यम से  अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को पदों पर नियुक्त नहीं कर रही है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले ग्राम के लोगों में आक्रोश है। शासन द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर वनों को बचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही से उन्हें सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। इसका मुख्य कारण है कि वन ग्राम के क्षेत्र में निवासरत अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों को रोजगार नहीं मिलना, जिसके कारण अपने परिवार के लालन-पालन के लिए वनों से जलाऊ लकड़ी काटकर बेचने का कार्य किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में मध्य प्रदेश मेहरा समाज के प्रदेश प्रवक्ता छन्नू बेले, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल धुर्वे, खुन्नु धुर्वे, रतनसिंह धुर्वे, बलवंत धुर्वे, बिसन धुर्वे, रघुनाथ दरसिमा, उदल भादू, सीरजलाल सदाराम, रतन सोनी, रूपलाल सहित  ग्रामीण जन उपस्थित थे।
Previous post *दलित आदिवासी फोरम ने मनाई संत रविदास जयंती मनाई*
Next post जिले में 8 मार्च को नेशनल लोक अदालत का होगा आयोजन