आदिमरंग नाट्य महोत्सव में सुखिया और सल्तनत ने किया दर्शकों को लोटपोट

Spread the love

आदिमरंग नाट्य महोत्सव में सुखिया और सल्तनत ने किया दर्शकों को लोटपोट

बैतूल। नाट्य संस्था आदिम कल्चरल एंड वेलफेयर सोसायटी और ओन स्टेज ट्रस्ट आगरा द्वारा जिला प्रशासन बैतूल के सहयोग से शहीद भवन बैतूल में शुक्रवार को एक दिवसीय “आदिमरंग नाट्य महोत्सव” का आयोजन किया गया। इस नाट्य महोत्सव में शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान दर्पण रंग समिति बरही जिला कटनी से दुर्गेश सोनी के निर्देशन में रंग संगीत की प्रस्तुति दी गई। महोत्सव की पहली नाट्य प्रस्तुति संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से प्रस्तुत एवं राकेश वरवड़े और कलीम जफर के निर्देशन में निर्देशित नाटक “सुखिया मर गया भूख से” की दी गई। इस नाट्य महोत्सव में दूसरी प्रस्तुति दर्पण रंग समिति बरही जिला कटनी से दुर्गेश सोनी के निर्देशन में निर्देशित “सल्तनत” नाटक की प्रस्तुति दी गई। सशक्त अभिनय और निर्देशन से सजी इन नाट्य प्रस्तुतियों को देख दर्शक उत्साहित हुए और ऐसे उत्सव आगे भी आयोजित करने का अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है आदिम ग्रुप जिले में लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करते आ रहा है,। जिससे जिले में रंगमंचीय विकास के साथ शहर की प्रतिभाओं को सशक्त बनाया जा सके। इसी क्रम में संस्था ने “आदिमरंग नाट्य महोत्सव” का आयोजन किया है। इससे पूर्व संस्था ने वर्ष 2022 में तीन दिवसीय गंजन सिंह कोरकू महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।
Previous post एक एैसी अदालत जहां अधिवक्ता पैरवी नहीं कर सकते हैं, अधिवक्ता संघ क्या कर रहे हैं?
Next post भारतीय बौद्ध महासभा ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, महाबोधी टेंपल एक्ट रद्द करने की मांग