बीटीसी बेरोजगार युवाओं को कम्पनी से खदानों में कार्य करवाने रखने का झांसा देकर हजारों लाखों रुपए एठने का अवैध धंधा

Spread the love

बीटीसी बेरोजगार युवाओं को कम्पनी से खदानों में कार्य करवाने रखने का झांसा देकर हजारों रुपए एठने का अवैध धंधा ।

भारत सरकार की सार्वजनिक उपक्रम वेकोलि कोयला खदान क्षेत्रों में कोयला उत्खनन कार्य मजदुरो का स्थान मशीनों ने ले लिया है, भारत सरकार ने  कोयला खदानों से कम मेन पावर में अधिक उत्पादन करने चीन और आस्ट्रेलिया जैसे देशों से कंटिन्यूअस माइनर मशीन पाथाखेड़ा की भुमिगत खदान तवा वन-टू खदान में संचालित हो रही है,जोज़फ और अरविन्दो कम्पनियां कर रही। पाथाखेड़ा कोयला क्षेत्र में हजारों बेरोजगार युवा बीटीसी करके कम्पनियो से कोयला खदानों में काम करने भटक रहे है। विश्वनीय सुत्र से ज्ञात होता है कि क्षेत्र में बीटीसी बेरोजगार युवाओं को कम्पनी से खदानों में कार्य करवाने रखने का झांसा देकर हजारों लाखों रुपए एठने का अवैध धंधा जोरों पर चल रहा है यह सब खुलेआम कंपनियों में काम में लगवाने कंपनी के एजेंट दलाल जरुरतमंदों से पचास हजार से लेकर लाखों रुपए का सौदा कर एडवांस में पन्द्रह से तीस हजार रुपए लेकर का चक्कर कटवा रहे है।

Previous post खंडवा में आदिवासी महिला सरपंच ने लगाई फांसी: जमीन विवाद में नर्सिंग कॉलेज के संचालक ने टीआई जरिए धमकाने का आरोप।
Next post चुनाव पांच साल में एक बार आने वाला जनता का महत्वपूर्ण त्यौहार मनमुताबिक जन सेवक प्रतिनिधि चुनने का अवसर होता है। लेकिन भविष्य में यह मौका मिलेगा या नही मिलेगा ??