खंडवा में आदिवासी महिला सरपंच ने लगाई फांसी: जमीन विवाद में नर्सिंग कॉलेज के संचालक ने टीआई जरिए धमकाने का आरोप।

Spread the love

खंडवा में आदिवासी महिला सरपंच ने लगाई फांसी: जमीन विवाद में नर्सिंग कॉलेज के संचालक ने टीआई के जरिए धमकाने का आरोप

खंडवा 22 फरवरी 2024

मृतिका आदिवासी महिला सरपंच मंगलाबाई कुमरे।

मृतिका आदिवासी महिला सरपंच मंगलाबाई कुमरे।

खंडवा में एक आदिवासी महिला सरपंच ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रूधि गांव की महिला सरपंच जमीन विवाद के केस में परेशान थी। उसे नर्सिंग कॉलेज के संचालक ने प्रताड़ित कर रखा था। कॉलेज संचालक ने उसी दिन थाना कोतवाली में मारपीट की झूठी शिकायत कर टीआई के जरिए भी धमकाया। फिर एडीएम कोर्ट में ले जाकर जमीन से कब्जा हटवाने की लिखा-पढ़ी करवा दी। विवादित जमीन पर सरपंच का आशियाना था। आशियाना टूटने के डर से सरपंच परेशान थी।घटना बुधवार देर शाम की है, कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव रूधि की सरपंच मंगलाबाई कुमरे ने घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या के पीछे शहर के दादाजी नर्सिंग कॉलेज के संचालक डॉ. अनिल धारवाल द्वारा प्रताड़ित करना सामने आया है। धारवाल ने रूधि गांव में जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी थी उस जमीन का कोर्ट में केस चल रहा था। यह जमीन सरपंच के परिवार वालों की थी, सरपंच कुटुम्ब के गेंदालाल और हीरालाल ने किसी व्यक्ति को जमीन बेची थी। उस व्यक्ति से सरपंच परिवार का विवाद था और कॉलेज संचालक ने जमीन खरीद ली। अब कब्जे के लिए वह सरपंच मंगलाबाई को परेशान कर रहा था।मंगलाबाई के पति रमेश कुमरे का कहना है कि वो आदिवासी समाज से है। जमीन विवाद हमारे कुटुम्ब के भाईयों का था। लेकिन डॉ. अनिल धारवाल हमें परेशान कर रहा था। हमारा सिर्फ उस विवादित जमीन पर मकान था। जहां हम लोग पचास साल से निवास कर रहे हैं। धारवाल ने मेरी सरपंच पत्नी को धमकाया कि कब्जा हटा लो वरना अधिकारियों को पैसा खिलाकर तुम्हें सरपंची से हटवा दूंगा।वहीं उसी दिन बुधवार सुबह मेरी पत्नी को कोतवाली थाने से फोन आया कि डॉक्टर ने मारपीट की शिकायत की है, थाने आ जाओ। हम लोग थाने गए तो कोतवाली टीआई ने मेरी पत्नी से जमीन विवाद के मामले में बात की और कहा कि कब्जा हटा लेना। डॉक्टर ने पैसे देकर जमीन खरीदी है। पूरे घटनाक्रम से परेशान होकर मेरी पत्नी ने शाम को घर जाकर आत्महत्या कर ली। मेरी पत्नी ने पुलिस से भी कहा था कि हमें जबरन परेशान किया जा रहा है। लेकिन पुलिस ने हमारी नहीं सुनी।

 

Previous post प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बह रही है- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
Next post बीटीसी बेरोजगार युवाओं को कम्पनी से खदानों में कार्य करवाने रखने का झांसा देकर हजारों लाखों रुपए एठने का अवैध धंधा