
*संविधान की प्रस्तावना भेंटकर एनसीएसटी के अध्यक्ष और सदस्य को किया सम्मानित*
*संविधान की प्रस्तावना भेंटकर एनसीएसटी के अध्यक्ष और सदस्य को किया सम्मानित*
प्रयागराज शिक्षा के प्रतीक राष्ट्रनायक बोधिसत्व बाबासाहेब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर जी के जन्मदिन के पावन अवसज्ञानर पर हाईकोर्ट स्थित डा. अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर विगत 2011 से सतत अयोजित होता रहा चला आ रहा एकदिवसीय समानता के संघर्ष का डा. अम्बेडकर मेला की भव्यता और यमुनापार स्थित दर्जनों गांवों में प्रबुद्ध फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रबुद्ध पाठशाला के सात से सत्रह आयु वर्ग के बच्चो के सृजनात्मक कलात्मक और व्यक्तित्व विकास के साथ उनके शैक्षिक विकास के अलावा बहुजन साहित्य कला और संस्कृति के साथ बहुजन समाज की गैरराजनैतिक जड़ो को मजबूत करने की अनूठे पहल और बहुजन समाज का सांस्कृतिक मार्ग को सशक्त और प्रशस्त करने की दिशा में सतत समर्पित प्रबुद्ध फाउंडेशन के सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रंगकर्मी रंग निर्देशक आईपी रामबृज द्वारा लिए गए संकल्प के तहत बुधवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष अन्तर सिंह और सदस्य निरुपम चकमा को भारतीय संविधान की प्रस्तावना भेंटकर सम्मानित किया।*
*प्रबुद्ध फाउंडेशन के सचिव आईपी रामबृज के साथ समाजसेवी अरविन्द गोंड, रामनाथ गोंड, विजय कुमार गोंड, बनारसी प्रसाद गोंड,रवींद्र गोंड और गीता गोंड उपस्थित रही।*