खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने भरपूर मदद करेगें – हेमंत खण्डेलवाल

Spread the love

खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने भरपूर मदद करेगें – हेमंत खण्डेलवाल

पदक विजेता लाठी खिलाड़ियो का स्वागत कर बैतूल विधायक नें दी बधाई

साउथ एशियन लाठी चैपियनशिप में हिस्सा लेनें  दी थी आर्थिक सहायता

बैतूल। देश के परम्परागत खेल लाठी की अंतरराष्ट्रीय  प्रतियोगिता में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल की मदद से शामिल हुए बैतूल जिले के खिलाड़ियों नें भूटान में आयोजित साउथ एशियन ट्रेडिशनल लाठी चैम्पियशिप में परचम लहराया है। उक्त चैपियनशिप में 6 गोल्ड एवं 8 सिल्वर मेडल हासिल करनें वाले दर्जन भर लाठी खिलाड़ियो का बैतूल विधायक ने स्वागत कर उत्कृष्ट सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। खिलाड़ियों से चर्चा करते करते हुए बैतूल विधायक नें कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढानें के लिए भरपूर मदद की जायेगी।उन्होनें कहा कि बैतूल जिले में खेल प्रतिभाओ की कमी नहीं है। यदि उन्हें उचित  मार्गदर्शन  एवं सुविधायें मिले तो राष्ट्रीय और  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन कर सकते है। विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि परम्परागत सहित अन्य खेलो के खिलाड़ियों को शासकीय सहित व्यक्तिगत तौर पर मदद दिलवानें में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
भूटान जानें दो लाख रुपये की दी थी मदद
उल्लेखनीय है कि भूटान में आयोजित द्वितीय साउथ एशियन ट्रेडिशनल लाठी चैपियनशिप में बैतूल जिले के सात बालक एवं आठ बालिका खिलाडियों का चयन भारत की टीम में हुआ था। ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्टस फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कोच विनोद बुंदेला के साथ लाठी खिलाड़ियों एवं उनके परिजनों नें गत दिनों बैतूल विधायक के निवास पर पहुच कर उन्हे साउथ एशियन चैम्पियनशिप भूटान में शामिल होनें में आ रही आर्थिक बाधा से अवगत कराकर सहायता की गुहार लगाई थी। खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध करानें के लिए हमेशा तत्पर रहनें वाले बैतूल विधायक नें नेशनल कोच,खिलाड़ियों और परिजनों से भूटान जानें के लिए व्यय होनें वाली राशि की जानकारी ली। उनकी माॅग पर बैतूल विधायक नें लाठी खिलाड़ियों को साउथ एशियन चैपियनशिप में शामिल होनें के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की गई। विधायक की मदद से भूटान गये जिले के लाठी खिलाड़ियों नें साउथ एशियन चैपियनशिप मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 6 गोल्ड और 8 सिल्वर मेडल हासिल कर जिले का नाम रौशन किया।
बोले खिलाडी- विधायक नें दी भूटान खेलनें जानें की सौगात
बैतूल विधायक की मदद से भूटान में आयोजित साउथ एशियन लाठी चैपियनशिप में भारत की टीम से खेलकर गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल करनें वाले खिलाड़ियों ,उनके परिजनों और राष्ट्रीय कोच नें बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल को धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि उनकी सहायता से ही भूटान  में एशियन चैपियनशिप में शामिल होनें की सौगात मिली है। एशियन चैपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों वंशिका बुंदेले,गुंजन बुंदेले,सिद्धार्थ पाल,हर्षित डेहरिया,पीयूष कुंभारे और सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों रक्षा रायपुरे,सृष्टि गावंडे,कृतिका राठौर,ऋषिका दुबे, विशेष गांवडे,गुंजन बुंदेले,पीयूष कुंभारे का बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें स्वागत कर बधाई दी। इस दौरान राष्ट्रीय कोच विनोद बुंदेले ,लाठी संघ के सचिव नरेन्द्र शर्मा,पूर्व पार्षद पिंटू महाले,मनीष धोटे,सुनील सोनी,अशोक दुबे ,विजय सावनेरे,वीरेन्द्र डिगरसे सहित खिलाड़ी और उनके परिजन मौजूद रहे।

 

Previous post नागपंचमी हिन्दुओं का त्यौहार इस दीन नागों और नाग देवता की पुजा सांप नागों के मन्दिर स्थानों पर जाकर पुजा हलवा का भोग नारियल फोड़कर दुध पिलाने घरों में मीठे-मीठे गुंजे पपड़ी पकवान बनाने की परम्परा है।
Next post कलेक्टर संग कमिश्नर तथा आईजी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भैंसदेही में प्रस्तावित कार्यक्रम की पूर्व तैयारी का किया निरीक्षण