स्वतंत्रता सप्ताह2024 स्वास्थ्य विभाग ने निकाली तिरंगा रैली

Spread the love

स्वतंत्रता सप्ताह 2024
स्वास्थ्य विभाग ने निकाली तिरंगा रैली

बैतूल, 13 अगस्त 2024
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशों के अनुपालन में स्वतंत्रता सप्ताह-2024 के अंतर्गत मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके द्वारा कार्यालय परिसर से तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली अम्बेडकर चौक, शिवाजी चौक, कलेक्टोरेट होते हुए लल्ली चौक पहुंची, जहां पर मानव श्रृंखला बनाई गई। रैली बस स्टैंड, कारगिल चौक होते हुए वापस सीएमएचओ कार्यालय पहुंची।
डॉ.उईके ने बताया कि तिरंगा रैली का मुख्य उद्देश्य आजादी की 77 वीं वर्षगांठ, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान भावना, राष्ट्र भावना, राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक, राष्ट्र निर्माण में प्रतिबद्धता दिखाना है।
तिरंगा रैली में प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी प्रांजल उपाध्याय, डपीएम डॉ.विनोद शाक्य, डीपीएचएनओ श्रीमती मुधमाला शुक्ला, डीसीएम श्री कमलेश मसीह, प्रभारी परिवार कल्याण श्री भगत सिंह उइके, आरबीएसके मेनेजर श्री योगेन्द्र दवंडे, सीपीएचसी सलाहकार कु.रेजिना जेम्स, एपीएम श्री प्रकाश माकोड़े, सेक्टर सुपरवाइजर कृष्णा पाटिल सहित अधिकारी, कर्मचारी, एएनएम टीसी की छात्राएं, स्कूली विद्यार्थी, शहरी आशा कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

 

Previous post शैक्षणिक ज्ञान के साथ कौशल विकास भी जरूरी-ऋतु खण्डेलवाल
Next post हर घर तिरंगा अभियान बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर बनाया भारत का नक्शा