18 एवं 19 वर्ष के भावी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ेंगे।

Spread the love

18 एवं 19 वर्ष के भावी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ेंगे।

सारनी। अमला-सारनी विधानसभा क्षेत्र में स्थित सभी शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत 18 एवं 19 वर्ष के भावी मतदाता अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने आवेदन कर सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 130 आमला (अ.जा.) जिला बैतूल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में आने वाली समस्त उच्चतर शैक्षणिक संस्थाओं में 18 एवं 19 वर्ष के भावी युवा मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ. से सम्पर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Previous post प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत 2997 किलोग्राम प्लास्टिक एकत्रित की नागरिकों को स्वच्छता की दिलाई शपथ
Next post किसानों को आत्मनिर्भर बनाकर व्यवसाय के अवसर तैयार किए जाएंगे: विधायक देशमुख