*गौरव दिवस पर डब्ल्यूसीएल गैस एजेंसी परिसर में रोपे 4 हजार पौधे :*

Spread the love

गौरव दिवस पर डब्ल्यूसीएल गैस एजेंसी परिसर में रोपे 4 हजार पौधे

सारनी नगर गौरव दिवस के अवसर पर ही सुबह 11 बजे डब्ल्यूसीएल गैस एजेंसी परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 4 हजार पौधों का रोपण डब्ल्यूसीएल के सहयोग से किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षदगण दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, महेंद्र भारती, अजाबराव धोटे, गणेश महस्की, योगेश बर्डे, बेबी बिंझाड़े, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम जनप्रतिनिधि सुधा चंद्रा, राजेश पटैया, डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा एरिया के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार शेंडे, उपक्षेत्रीय प्रबंधक तवा-3 एके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक पर्यावरण जिगर देसाई, उप प्रबंधक पर्यावरण मोहनिश सत्तरावाला, गैस सोसायटी अध्यक्ष प्रमोद भारती समेत अन्य ने परिसर में विभिन्न प्रजाति के 4 हजार पौधों का रोपण किया।

 

Previous post धूमधाम से मनेगा सारनी नगर गौरव दिवस, पाथाखेड़ा फुटबाल ग्राउंड से एक्यूप्रेशर पार्क तक निकाली प्रभातफेरी।
Next post 276945 लाड़ली बहनों के खाते में 33.57 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई