बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे स्थित बरेठा घाट प्रोजेक्ट पर की चर्चा की

Spread the love

बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे स्थित बरेठा घाट प्रोजेक्ट पर की चर्चा की

बैतूल 8 दिसंबर2024

       केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गा दास उईके ने कहा कि जिले में स्वीकृत सड़कों का समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्वक काम कराना सुनिश्चित करें। हमारी प्रथम प्राथमिकता जनसामान्य है। हमारा कर्तव्य है कि जन सामान्य की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़कों का निर्माण किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। जिले के ग्रामीण अंचलों से होकर गुजरने वाले हाईवे निर्माण के दौरान जन सुविधा की दृष्टि से बायपासअंडरपाससर्विस रोडपानी निकासी जैसी  सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। केंद्रीय मंत्री श्री उईके रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक को  संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवालआमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रेघोडाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके, विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुखअपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तवएसडीएम श्री राजीव कहारडीएफओ श्री विजयानंतम टीआरडीएफओ श्री नवीन गर्ग  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बरेठा घाट प्रोजेक्ट पर चर्चा की

       बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे स्थित बरेठा घाट प्रोजेक्ट पर चर्चा की।  जिस पर केंद्रीय मंत्री ने वन विभाग तथा एनएचआई के अधिकारियों को आपसी समन्वय से बरेठा घाट में आ रही समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा बैतूल-इंदौर हाईवे स्थित तितली चौराहे पर बारिश के दौरान पानी जमा हो जाता हैजिस संबंध में पानी निकासी उचित प्रबंध किए जाने अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में  बैतूलआमलाघोड़ाडोंगरी में ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर भी चर्चा की गई।

Previous post घोड़ाडोंगरी में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के लिए जमीन आवंटन हेतु दीया ज्ञापन*
Next post बैतूल जिले में संभाग स्तरीय कार्यक्रम 19 दिसंबर को