
घोड़ाडोंगरी में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के लिए जमीन आवंटन हेतु दीया ज्ञापन*
घोड़ाडोंगरी में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के लिए जमीन आवंटन हेतु दीया ज्ञापन
घोड़ाडोंगरी। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके जी एवम घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सीह उईके जी को करुणा बी. आर. आंबेटकर युवा मंडल घोड़ाडोंगरी ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के लिए जमीन आवंटन हेतु ज्ञापन दिया। ज्ञापन ज्ञापन देने मे मुख़्य रूप से मंडल के जिला संरक्षक सिद्धार्थ बीहारे , जिला अध्यक्ष तुषार हुरमाडे , जिला सचिव अंकित चौकीकर एव हेमराज नागले , दीपक खातरकर , गुणवंत हुरमाडे , प्रथम भूमरकर , बाबूराव चौकीकर , मुकेश खातरकर , उमा चौकीकर , माया उबणारे , बबीता हुरमाडे आदी सदस्य उपस्थित थे !
: