घोड़ाडोंगरी में डाॅ बाबा साहेब आंबेडकर के प्रतिमा स्थापना हेतु भुमि के लिए विधायक के निजी निवास घर पहुंचे सदस्यगण।

Spread the love

घोड़ाडोंगरी में डाॅ बाबा साहेब आंबेडकर के प्रतिमा स्थापना हेतु भुमि के लिए विधायक के निजी निवास घर पहुंचे सदस्यगण।

करुणा बीआर अंबेडकर युवा मंडल घोड़ाडोंगरी के सदस्यों ने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के लिए भुमि की मांग की मांग को लेकर विधायक गंगा उईके से निजी निवास घर पर मुलाकात की। विधायक गंगा उईके ने दुरभाष पर घोड़ाडोंगरी तहसीलदार व कलेक्टर बैतूल वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की भुमि चिन्हित कर आश्वासन दिया । विधायक से मुलाकात करने वालों में श्री तुषार हुरमाडे, सिद्धार्थ बिहारे, अंकित चौकिकर,दिपक गोडबोले, दीपक खातरकर आदि लोग थे।

Previous post बैतूल में 16वाॅ बौद्ध युवक युवतियों का परिचय पारिवारिक मिलन समारोह सम्मेलन सम्पन्न।
Next post समन्वित प्रयासों से समग्र विकास के लिए एक साथ आगे बढ़े: विधायक योगेश पंडाग्रे