बैतूल में 16वाॅ बौद्ध युवक युवतियों का परिचय पारिवारिक मिलन समारोह सम्मेलन सम्पन्न।

Spread the love

बैतूल में 16वाॅ बौद्ध युवक युवतियों का परिचय पारिवारिक सामुहिक विवाह मिलन समारोह सम्पन्न।

22 दिसंबर 24 को बैतूल पंचशील बुध विहार सदर में 16 वां बौद्ध युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन परिवारिक मिलन समारोह आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 245 युवक युवतियों ने पंजीयन कर मंच में अपना परिचय दिया युवक युवतियों के परिचय पारिवारिक मिलन समारोह सम्मेलन में पुज्य भंते नाग दीपांकर महाथेरो, केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके बैतूल विधायक, हेमंत खंडेलवाल आमला विधायक योगेश पंडाग्रे, बैतूल नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री मती पार्वती बारस्कर,दि बौद्धिष्ट सोसायटी ट्रस्टी चेयरमैन डॉ चंद्रबौधी पाटिल, शंकरराव डोंगरे,चिंतामन पगारे गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

भोपाल की महिला शाखा की पदाधिकारीयो द्वारा बैतूल के सामाजिक सम्मेलन के मंच पर बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई है।

 

Previous post देवास में DARYS और सामाजिक संघठनो के माध्यम से जिला देवास में बाबा साहब के अपमान के विरोध में विशाल जनाक्रोश प्रदर्शन रैली और राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया।
Next post घोड़ाडोंगरी में डाॅ बाबा साहेब आंबेडकर के प्रतिमा स्थापना हेतु भुमि के लिए विधायक के निजी निवास घर पहुंचे सदस्यगण।