देवास में DARYS और सामाजिक संघठनो के माध्यम से जिला देवास में बाबा साहब के अपमान के विरोध में विशाल जनाक्रोश प्रदर्शन रैली और राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया।

Spread the love

देवास में DARYS और सामाजिक संघठनो  के माध्यम से  बाबा साहब के अपमान के विरोध में विशाल जनाक्रोश प्रदर्शन रैली और राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया .

दिनांक-22/12/24 जिला देवास मध्य प्रदेश में डॉ.अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ (DARYS) और सामाजिक संगठनों के साथ मिल कर संसद में बाबा साहब अंबेडकर जी का ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा अपमान किया किया गया ! जिसको लेकर रेली निकल कर शक्ति प्रदर्शन कर जिला देवास कलेक्टर के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति जी को ज्ञापन दे कर अमित शाह को स्थिफा दे और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे !

*जिसमे DARYS राष्ट्रीय अध्यक्ष एव संथापक डॉ.राजेश सोनगरा,DARYS-50 फाइटर टीम, DARYS सचिव विक्की मालवीय जी,DARYS जिला अध्यक्ष हेमंत मालवीय जी

,DARYS संभाग अध्यक्ष कमल मकवाजना, सुशील सिंदे जी,संजय रेकवाल जी,मुकुल थावलिया ,पत्रकार हीरालाल अरवल,DARYS विधान सभा अध्यक्ष राकेश राठौड़ जी,रवि जी, पवन जी,देवराज गहलोद जी, प्रभु मालवीय जी, शुभम् मालवीय, फोजी सूबेदार रामचंद्र जी, सुरेश अग्रवाल जी, भारतीय बौद्ध महासभा अध्यक्ष प्रहलाद दामोदर,श्रद्धा गौतम,महासचिव संगीता शिंदे ,राजकुमार सिरसाट,वासुदेव तायडे ,हरीभाऊ मोरे,अनिल शिंदे,अमर राव,श्रद्धा गौतम, संजय जाटवा, आदि बहुजन समाज के सेकड़ो लोग उपस्थित रहे !*

 

Previous post सारनी वार्ड 30 सुशासन सप्ताह के तहत शिविर में हितग्राहियों को दिया योजना लाभ।
Next post बैतूल में 16वाॅ बौद्ध युवक युवतियों का परिचय पारिवारिक मिलन समारोह सम्मेलन सम्पन्न।