सारणी में सेकड़ो आम्बेडकरवादीयो ने गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ।

Spread the love

सारनी में सेकड़ो आम्बेडकरवादीयो ने गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ।

सारनी, 20 दिसंबर 2024

सारनी में त्रिरत्न बौद्ध विहार के नेतृत्व में सैकड़ों अंबेडकरी विचारधारा से जुड़े लोगों

ने आज नायब

तहसीलदार श्रीसंतोष पथोरिया जी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। आप पार्टी ने अमित शाह का पुतला दहन किया।

इस ज्ञापन में गृहमंत्री अमित शाह को राज्यसभा में डॉ.बाबा भीमराव अंबेडकर जी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई।ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया कि अमित शाह का बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि “आजकल ट्रेंड चल रहा है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, इतना नाम भगवान का लेते तो स्वर्ग मिल जाता”, संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर और उनके विचारों का अपमान है। यह बयान देश के वंचित वर्गों में रोष पैदा करने वाला है। ज्ञापनकर्ताओं ने इसे सरकार की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा बताया, जिसका उद्देश्य देश में “मनुस्मृति” को पुनः लागू करने की कोशिश करना प्रतीत होता है।इस अपमानजनक टिप्पणी को लेकर ज्ञापन में कहा गया कि यह संविधान की मूल भावना और वंचित वर्गों के प्रति घृणित मानसिकता को दर्शाता है। ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई कि यदि गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त नहीं किया गया, तो देश के वंचित वर्गों को उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।ज्ञापन सौंपने के दौरान त्रिरत्न बौद्ध विहार के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह देश केवल संविधान से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं।ज्ञापन राष्ट्रपति भवन तक पहुंचाने के लिए तहसीलदार को सौंपा गया, जिसमें वंचित समुदायों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की गई। ज्ञापन में श्री नारायण चौकीकर, राकेश मसाले,किरण तायड़े, सुनील भलावी, संतोष चौकीकर, त्रिलोक लोखंडे,कलिराम पाटिल, किशोर चौहान,मिलिंद थोरात,सुनील डोंगरे, अशोक भुम्मरकर, आशा झरबड़े संगीता तायड़े, पार्वती राउत, सुभाष थोरात रवि राऊत आदि प्रमुख थे

Previous post *सुशासन सप्ताह के तहत वार्ड 4 में शिविर, 49 में से 23 आवेदनों का मौके पर निराकरण*
Next post मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य विभाग ने लिए 10 सैंपल