*प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का खजुराहो से किया सीध प्रसारण*

Spread the love

*प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का खजुराहो से किया सीध प्रसारण*

सारनी। प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिल्यान्यास कार्यक्रम बुधवार 25 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य में हुआ। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर पालिका परिषद सारनी में किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, पार्षद भीम बहादुर थापा, प्रवीण सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, उपयंत्री कमलेश पटेल, नितिन मीणा, हितेश शाक्य, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना, ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना, 1153 अटल सुशासन भवनों के निर्माण से प्रदेश को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है। बुंदेलखंड को नई सिंचाई परियोजनाएं शुरू होंगी। इस अवसर पर ददन सिंह, मनीष धोटे, केएल सोनारे, दिलीप भालेराव, सुखदेव बोरपी, तीरथ सिंह वरकड़े, स्मिता धोटे, जसवंत विश्वकर्मा, गुरूदेव हाथिया, संतोष सोनोरिया, राजेश बगाहे, योगेश धोटे, रंजीत डोंगरे समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी और आम नागरिक उपस्थित थे।

 

Previous post उत्पिड़न और शोषण के खिलाफ मनुस्मृति दहन दिवस (25 दिसंबर 1927): एक विचार
Next post वीर बाल दिवस पर बैतूल विधायक ने गुरूद्वारा में की अरदास श्री गुरू गोविन्द सिंघ के साहबजादो के साहस – बलिदान को किया नमन ।