
स्वामी विवेकानंद विचार मंच सारनी ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर ग्राम रोझड़ा में गर्म कपड़े वितरण किये।
स्वामी विवेकानंद विचार मंच सारनी ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर ग्राम रोझड़ा में गर्म कपड़े वितरण किये।
सारनी।विवेकानन्द विचार मंच के समाजसेवक सदस्यों ने विगत 10 से 15 वर्षों से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भीषण शीत लहर ठंडी को देखते हुए गर्म कपड़े कंबल का वितरण किये।स्वामी विवेकानंद विचार मंच के सदस्य समाजसेवी रंजीत डोंगरे, श्याम मदान ने जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर प्रांगण सारणी में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके स्वामी विवेकानंद जी अमर रहे के नारे लगाकर उनके विचारों को जीवन उतारने के लिए संकल्प लेकर कार्यक्रम किया गया जिसके पश्चात . विगत 10 से 15 वर्षों से अधिक कई वर्षों से नगर के सभी लोगो सहयोग मदद से नगर में गर्म कपड़े कंबल शाल स्वेटर रियुज अच्छे कपड़े खिलौने खाने पीने की सामग्रियां इक्कठा करके नगर एव ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत मंद लोगों को ठंडी से बचाने के लिए गर्म कपड़े, स्वेटर, *रियुज अच्छे कपड़े शाल कंबल *इत्यादि अच्छे कपड़ो का वितरण किया जा रहा जिसमें दिनांक 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी के जयंती युवा दिवस के शुभअवसर पर दिन रविवार समय दोपहर 04 बजे से स्वामी विवेकानंद विचार मंच सारनी के सदस्यों समाजसेवियों के माध्यम से रोझड़ा ग्राम* में जाकर बड़े बुजुर्गों ,महिलाओं आदि जरूरत मंद लोगों को गर्म कपड़े कंबल स्वेटर इत्यादि चीजों का वितरण कार्य किया गया । जिसमें सभी सहयोग दान अच्छे कपड़े शाल कंबल इत्यादि सामग्री दान भी मिल रहा है जो जरूरत मंद लोगों को ठंडी में पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें नगर के समाजसेवक बंधु गणों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी और भागीदारी बने । इस अवसर नगर के पी जे शर्मा , कमलेश सिंह, संजय अग्रवाल, किशोर बरदे, सुधाचंद्रा, दीपक पटेल सतीश चौरे, निराकार सागर श्री ,अजय साकरे नरेंद्र उघडे, कामदेव सोनी, अजाबराव पाटिल इत्यादि अन्य लोग मौजूद थे ।