भोपाल में बौद्धिष्ट समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

Spread the love

भोपाल में बौद्धिष्ट समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

दिनांक 19 जनवरी 25 दि बुद्धिस्ट समाज विकास समिति भोपाल के तत्वावधान में अखिल भारतीय 25 वां बौद्ध युवक -युवती परिचय सम्मेलन नार्मदीय भवन, तुलसी नगर, भोपाल में संपन्न हुआ। सम्मेलन में 145 युवक एवं 85 युवतियों ने अपना परिचय दिया।  सम्मेलन के आयोजन सिध्दार्थ पाटील ने यह जानकारी दी। संस्था के अध्यक्ष रविशंकर पटले ने अध्यक्षता की तथा सम्मेलन को में पुर्व मंत्री पी सी शर्मा, डा मोहनलाल पाटील, बी टी गजभिए, गौतम पाटील, सुशिला कठाने, प्रदिप रामटेके, दिलिप मस्के ने संबोधित किया। बढ़ी संख्या अभिभावक भी उपस्थित थे। परिचय सम्मेलन मे पुस्तिका का विमोचन किया गया।

Previous post संतोष कैथवास बने कोल इंडिया मीडिया प्रभारी।
Next post भोपाल के बुद्ध भूमि में 26 जनवरी 25 को भव्य अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव