संतोष कैथवास बने कोल इंडिया मीडिया प्रभारी।

Spread the love

संतोष कैथवास बने कोल इंडिया मीडिया प्रभारी।

कोल इंडिया लिमिटेड मे एससी. एसटी.एंव ओबीसी  कामगारों के हितों में कार्यरत संगठन ऑल इंडिया एससी.एसटी.&बीसी एम्पलाईज को-ऑर्डिनेशन, कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान.ए.के.हलदार जी की अनुशंसा पर युवा श्री कैथवास को कोल इंडिया एवं उनकी अनुषांगिक कंपनियों में संगठन कार्य के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है यह नियुक्ति सेकेट्री जनरल लक्ष्मी राम हंसदा द्वारा की गई है। युवा पदाधिकारी नियुक्त होने से संगठन को बल मिलेगा और अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं ओबीसी वर्गों के कर्मचारियों, अधिकारियों की समस्याओं को कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन को अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।नियुक्ति होने पर बैजनाथ राम, संजय बाल्मिकी, सुधाकर शंभरकर, संजय चौहान, संजय यादव, किशोर हार्ले,देवीलाल,मो.सरफराज, बालकिशन यादव, राजेन्द्र गव्हाडे, अरविंद गौतम,राजपाल यदुवंशी, राजेश भारती, संदीप डेहरिया सहित अन्य कौंसिल सदस्यों में हर्ष व्याप्त है।

Previous post आपसी समन्वय और सामंजस्य से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएं: प्रभारी मंत्री श्री पटेल
Next post भोपाल में बौद्धिष्ट समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न