प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिले में “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Spread the love

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिले में “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ”

कार्यक्रम का किया शुभारंभ

बैतूल  02 फरवरी 2025

       प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी 2024-25 के लिए “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” अभियान जिले में प्रारंभ किया गया। बैतूल में रविवार को “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बैतूल विधायक श्री हेमन्त खंडेलवालमध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के अध्यक्ष श्री मोहन नागरडिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ एग्रीकल्चर डॉ. आनंद कुमार बडोनियाएसबीआई जनरल इंश्योरेंस के जिला प्रबंधक श्री राकेश कुमार बैरवा ने किसानों को पॉलिसी का वितरण किया। इनमें ग्राम पंचायत आदर्श धनोरा तहसील भीमपुरकामथ-मुलताईउमरिया-आमलाबरखेड़- आठनेरअसोदी-चिचोलीजखली-घोड़ाडोंगरीकलडोंगरी-भैंसदेहीताइखेड़ा-प्रभात पट्टन और बैतूल के  किसान शामिल है।

81 हजार 830 बीमित कृषकों को पॉलिसी का होगा वितरण

       उल्लेखनीय है कि जिले में “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” कार्यक्रम का क्रियान्वयन एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। राज्य सरकार के आदेश अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम रबी 2024-25 में बीमित कृषकों को पॉलिसी वितरण किया जाना है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का क्रियान्वयन जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर में किया जाएगा एवं रबी सीजन के 81 हजार 830 बीमित कृषकों को पॉलिसी का वितरण किया जाएगा।

Previous post राष्ट्रव्यापी संविधान पदयात्रा सारनी नगर पालिका क्षेत्र में सहभागिता की शुरुआत
Next post मेहरा समाज का युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन71 युवक-युवतियों ने बेझिझक मंच से दिया अपना परिचय