सुभाष वार्ड मांझी नगर की महिलाओं ने आवासीय पट्टा दिए जाने की कलेक्टर से लगाई गुहार

Spread the love

सुभाष वार्ड मांझी नगर की महिलाओं ने आवासीय पट्टा दिये जाने की कलेक्टर से लगाई गुहार 

बैतूल। जिला मुख्यालय के सुभाष वार्ड स्थित मांझी नगर की महिलाओं ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर आवासीय पट्टा दिए जाने की गुहार लगाई है। आवेदन के माध्यम सेमहिलाओं ने बताया कि सुभाष वार्ड में लगभग 40 परिवार 14 वर्षों से अधिक समय से निवासरत है, जो मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे है। बावजूद इसके उन्हें अब तक पट्टा नसीब नहीं हो पाया है। आवासीय पट्टा नहीं होने के कारण परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल पाया है, जिससे वे कच्चे मकान व झोपड़ियों में गुजर बसर करने को मजबूर हैं। 
—जनप्रतिनिधि भी नहीं दे रहे ध्यान—
पीड़ित परिवारों ने बताया कि आवासीय पट्टा प्रदान किए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक अपनी गुहार लगा चुके है, लेकिन आज पर्यंत तक किसी ने भी गौर नहीं किया है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, धारणाधिकार योजना के तहत ऑनलाइन फॉर्म भर के चालान भी जमा किया गया, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आवासीय पट्टा नहीं होने से गरीब परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन के माध्यम से महिलाओं ने आवासीय पट्टा दिए जाने की मांग की है। आवेदन देते समय मनीता यादव,  नीलिमा खवसे, पिंकी झरबडे, भाग्यवंती, सरिता धुर्वे, संतोषी, बाली गायकवाड़ , इंद्रा पवार,सहित अन्य महिलाएं शामिल है।
Previous post राजस्व वसूली में प्रगति लाएं : प्रभारी कलेक्टर श्री जैन
Next post नल जल कनेक्शन धारी से 4000 रुपए वसूली के विरोध में आक्रोश व जग्गी प्रदर्शन।