सीईओ भैंसदेही ने पंचायतों के माध्यम से फूड बास्केट के लिए 81 हजार की राशि की भेंट

Spread the love

सीईओ भैंसदेही ने पंचायतों के माध्यम से फूड बास्केट के लिए 81 हजार की राशि की भेंट

बैतूल  08 फरवरी 2025

       टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय पोषण आहार योजना अंतर्गत टीबी मरीजों को फूड बास्केट पौष्टिक आहार प्रदान करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैंसदेही श्री जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने पंचायतों के माध्यम से 81 हजार रुपए की राशि भेंट की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उइके ने बताया कि जनपद पंचायत भैंसदेही के माध्‍यम से 41 हजार एवं जनपद पंचायत आठनेर से 40 हजार की राशि एकत्रित कर डॉ.व्योमा वर्मा चिकित्सा अधिकारी भैंसदेही को प्रदान की गई है। यह राशि जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ आनंद मालवीय को सौंपी गई है। डॉ मालवीय ने फूड बास्केट के लिए राशि प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया है।

Previous post सारनी त्रिरत्न बौद्ध बिहार में रमाबाई जयंती पर समारोह संपन्न।
Next post डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर भीमपुर में बाबा साहब की प्रतिमा का होगा अनावरण।