लाडली बहना योजना की राशि से सलमा अपने बच्चे की भर रही फीस

Spread the love

लाडली बहना योजना की राशि से सलमा अपने बच्चे की भर रही फीस

बैतूल  10 फरवरी 2025

       बैतूल मुख्यालय स्थित शिवाजी वार्ड निवासी श्रीमती सलमा खान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने से बेहद खुश है। सलमा की खुशी का ठिकाना उस समय दोगुना हो गया जब सोमवार को उनके बैंक खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त 1250 रुपए की राशि अंतरित हुई। हितग्राही सलमा ने बताया कि प्रत्येक माह उन्हें योजना के तहत 1250 रुपए की राशि प्राप्त हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा दी जा रही 1250 रुपए की राशि से वे अपने बच्चे की स्कूल फीस भरती हैजिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.यादव का आभार व्यक्त किया है। 

 

Previous post बैतूल के कलाकारों ने “पंचम वेद” नाटक का किया मंचन
Next post विश्वकर्मा लोहार समाज के सम्मेलन में सैकड़ों युवक-युवतियों ने मंच से बेझिझक दिया अपना परिचय