भाजपा का मोदी के नाम वोट कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के लिये सुनहरा मौका।

Spread the love

भाजपा का मोदी के नाम वोट कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के लिये सुनहरा मौका।

बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का आकस्मिक निधन से लोकसभा क्र.29 बैतूल हरदा हरसुद सीट का वोटिंग 26अप्रैल की अपेक्षा तीसरे चरण 7मई को होने जा रहा है। बैतूल हरदा हरसुद लोकसभा से भाजपा से दुर्गादास उर्फ डीडी ऊईके और कांग्रेस से रामू टेकाम फिर आमने-सामने हैं।इस बार 8 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें बसपा से अर्जुन भलावी, भारत आदिवासी पार्टी से अनिल ऊईके, स्वतंत्र किसान पार्टी से सुभाष बारस्कर, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से सुरेश ऊईके, निर्दलीय में भाग चरण वरकड़े,भुरेलाल छोटेलाल बैठेकर मैदान में है।मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है। मतदाताओं को अपने पक्ष करने के लिए सभी प्रत्याशी जनसंपर्क धुआंधार कर रहे। भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उर्फ डीडी ऊईके अपने संसदीय कार्यकाल में कोई उपलब्धि   जनसंपर्क नहीं होने कारण शर्मिंदगी महसूस कर रहे है। भाजपा कार्यकर्ताओं को मोदी के विकास के नाम वोट मांगने के लिए मजबूर हो रहे है। कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम के लिए सुनहरा अवसर है अपने काबिलियत दिखाने वोटरों के मन जगह बनाने का। जनसंपर्क के दौरान एक मुलाकात में कहा कि भाजपा के निर्वाचित प्रत्याशी राज में बैतूल हरदा हरसुद लोकसभा को बेरोजगारी पलायन अशिक्षा स्वास्थ्य का कमी और आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला है।जन प्रतिनिधि ऐसा जो विकास के लिए मुस्तैद रहे जनता के दुःख सुख में खड़ा रहे। देखा जाए जुमलेबाजी से आम वोटर परेशान हो चुका है। रोटी के लिए होने वाले पलायन को गंभीरता से लेकर रोजगार के अवसर के गारंटी नही मिलने से चुनाव के प्रति उत्साह दिख नहीं रहा है, लोगो का कहना है कि पार्टी ने दमदार प्रत्याशी दिये नहीं है।

Previous post चुनावी संग्राम में राजनैतिक दलों का चुनावी तिकड़मी पैंतरे बाजी आरोप प्रत्यारोप शुरू।
Next post बाबा साहेब के नाम पर उनके विचारो को अपने अनुसार प्रचारित करने का नुकसान आने वाली पीढ़ियों को भुगतना होगा,