
महाबोधि महाविहार बुद्ध गया मुक्ति आन्दोलन के समर्थन में मौन रैली नायाब तहसीलदार को ज्ञापन।
महाबोधि महाविहार बुद्ध गया मुक्ति आन्दोलन के समर्थन में मौन रैली नायाब तहसीलदार को ज्ञापन।
सारनी – सारनी त्रिरत्न बुद्ध विहार के तत्वावधान में बुद्ध और आम्बेडकरी अनुयायियों ने गत २४ फरवरी २५ को सारनी शापिंग सेन्टर में स्थित बीआर अंबेडकर बाबा साहेब की प्रतिमा से ठप्पा तहसील कार्यालय तक महाबोधि महाविहार बौद्ध गया मुक्ति आंदोलन के समर्थन में मौन रैली निकाली।मौन रैली में
अधिककांश महिला पुरुष लोग सफेद पोशाक में रहकर हाथो में धम्म ध्वज और तख्तियां लिए हुए थे। तहसील कार्यालय पहुंचकर कर नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। बिहार प्रदेश के बौद्ध गया में स्थित महाबोधि महाविहार ऐतिहासिक विश्व बौद्धो के लिए पवित्र तिर्थस्थल यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। लेकिन बौद्ध गया का महाबौधी महाविहार १९४९ अधिनियम से बौद्धो के अधिनस्थ नहीं है। बौद्धो के अधिकार और सम्मान के लिए बौद्ध गया में महाबोधी महाविहार बुद्ध गया मुक्ति आंदोलन चल रहा है महाबोधि महाविहार बौद्ध गया का मुक्ति आंदोलन को देश समर्थन मिल रहा है अब अन्तर्राष्ट्रीय आन्दोलन बन चुका है। सारनी में समर्थन में मौन रैली निकाली गई।