ग्रीन आर्मी युवा मंडल ने पुराने एचएमटी ग्राउंड में चलाया स्वच्छता अभियान शराब की बोतलें और डिस्पोजल कचरे को किया एकत्रित

Spread the love

ग्रीन आर्मी युवा मंडल ने पुराने एचएमटी ग्राउंड में चलाया स्वच्छता अभियान

 शराब की बोतलें और डिस्पोजल कचरे को किया एकत्रित

बैतूल। ग्रीन आर्मी युवा मंडल बैतूल बाजार ने पर्यावरण संरक्षण के तहत इटारसी रोड स्थित पुराने एचएमटी ग्राउंड में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान मंडल के सदस्यों ने यहां फैली गंदगी, शराब की बोतलों को इकट्ठा किया। संगठन के अध्यक्ष गजेन्द्र पवार ने बताया कि इस क्षेत्र में शराब दुकान के कारण ग्राउंड में लगातार गंदगी फैली रहती है। लोग शराब की खाली बोतलें, डिस्पोजल और कचरा मैदान में फेंक देते हैं, जिससे यहां गंदगी का अम्बार बना रहता है। उन्होंने बताया कि इस जगह पर प्राचीन शिव मंदिर भी स्थित है, जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। मंदिर परिसर के आसपास और ग्राउंड में स्वच्छता अभियान चलाकर टीम के सदस्यों ने स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान ग्रीन आर्मी युवा मंडल ने जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की अपील की है। 
—स्वच्छता के लिए नागरिकों को किया प्रेरित—
उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य सिर्फ सफाई करना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करना भी है। अगर हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं, तो हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बन सकता है। संगठन ने नागरिकों से सार्वजनिक स्थानों को गंदा न करने और सफाई बनाए रखने में सहयोग देने का अनुरोध किया है। इस अभियान में ग्रीन आर्मी युवा मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र पवार, उपाध्यक्ष संजय पंडाग्रे, अखलेश खडिया, अभिषेक नामदेव, श्याम डायरे, क्रिस पिटफोडे, जितेश मालवीय, अरविंद उईके, वेदांत गायकवाड़, लक्की पवार, धर्मेंद्र पवार, अमन पवार ने भाग लिया और स्वच्छता का संदेश दिया।
Previous post महाबोधि महाविहार बुद्ध गया मुक्ति आन्दोलन के समर्थन में मौन रैली नायाब तहसीलदार को ज्ञापन।
Next post बोधगया महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन* के समर्थन में शांति पुर्वक रैली विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन