बोधगया महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन* के समर्थन में शांति पुर्वक रैली विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन

Spread the love

बोधगया महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन* के समर्थन में शांति पुर्वक रैली विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन

              बैतूल । महाबोधि महा विहार बोधगया को ब्राह्मण पुजारियों से मुक्त करने और बौद्धों के आधिपत्य में देने के आंदोलन के समर्थन में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा महाबोधि विहार में आमरण-अनशन पर बैठे बौद्ध भिक्षुओं के समर्थन में आज दिनांक 25 फरवरी दिन मंगलवार को बौद्ध समाज बैतूल द्वारा विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर (पैदल) मौन एवं शांतिपूर्वक रैली डॉ बाबा साहब अम्बेडकर चौक बैतूल से कलेक्टर कार्यालय बैतूल  तक निकाली गई तथा कलेक्टर बैतूल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

     

Previous post ग्रीन आर्मी युवा मंडल ने पुराने एचएमटी ग्राउंड में चलाया स्वच्छता अभियान शराब की बोतलें और डिस्पोजल कचरे को किया एकत्रित
Next post अनुसूचित जाति दलित वर्ग का संवैधानिक पहचान राष्ट्रीय जनगणा रजिस्टर कालम में अनुसूचित जाति लिखवाये।