
ग्रीन आर्मी युवा मंडल ने पुराने एचएमटी ग्राउंड में चलाया स्वच्छता अभियान शराब की बोतलें और डिस्पोजल कचरे को किया एकत्रित
ग्रीन आर्मी युवा मंडल ने पुराने एचएमटी ग्राउंड में चलाया स्वच्छता अभियान
शराब की बोतलें और डिस्पोजल कचरे को किया एकत्रित

—स्वच्छता के लिए नागरिकों को किया प्रेरित—
उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य सिर्फ सफाई करना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करना भी है। अगर हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं, तो हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बन सकता है। संगठन ने नागरिकों से सार्वजनिक स्थानों को गंदा न करने और सफाई बनाए रखने में सहयोग देने का अनुरोध किया है। इस अभियान में ग्रीन आर्मी युवा मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र पवार, उपाध्यक्ष संजय पंडाग्रे, अखलेश खडिया, अभिषेक नामदेव, श्याम डायरे, क्रिस पिटफोडे, जितेश मालवीय, अरविंद उईके, वेदांत गायकवाड़, लक्की पवार, धर्मेंद्र पवार, अमन पवार ने भाग लिया और स्वच्छता का संदेश दिया।