आमला विधायक डॉ.पंडाग्रे ने सीएससी की लिशिका को किया सम्मानित

Spread the love

आमला विधायक डॉ.पंडाग्रे ने सीएससी की लिशिका को किया सम्मानित

बैतूल। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने सीएससी आधार सेंटर ऑपरेटर सुश्री लिशिका चौधरी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। उल्लेखनीय है कि जिले मे संचालित सीएससी आधार सेवा केंद्र में ऑपरेटर सुश्री लिशिका केंद्र एवं राज्य सरकार की आधार अपडेट जैसी सेवाएं आमजनों को देती है। महिला सशक्तिकरण के तहत उन्हें यह सम्मान मिला है। सीएससी जिला प्रबंधक कमलेश रघुवंशी ने बताया कि सीएससी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा संचलित अन्य सर्विसेस जैसे आधार केंद्र, बैंक कियोस्क,आयुष्मान कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान ई-केवायसी, समग्र ई-केवायसी, किसान लैंड ई- केवायसी,  किसान कार्ड, टेली लॉ योजना, ई- डिस्ट्रिक्ट सेवाये, बैंकिंग सेवाएं, बीमा, बिजली बिल आदि सेवा प्रत्येक ग्राम एवं शहरी क्षेत्रों में प्रदान की जा रही है
Previous post शिकायत के बाद भी ग्राम पंचायत के सहायक सचिव नारायण सिसोदिया पर नहीं की कारवाई
Next post त्रिरत्न बौद्ध विहार, सारनी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया