शिकायत के बाद भी ग्राम पंचायत के सहायक सचिव नारायण सिसोदिया पर नहीं की कारवाई

Spread the love

शिकायत के बाद भी ग्राम पंचायत के सहायक सचिव नारायण सिसोदिया पर नहीं की कारवाई

सचिव की लापरवाही से शासन की योजनाओ का लाभ नही उठा पा रहे ग्रामीण।

बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा की ग्राम पंचायत हीरापुर के  ग्रामीण पंचायत सहायक सचिव के तानाशाही रवैये और लचर कार्यप्रणाली से बेहद परेशान है। सहायक सचिव को हटाए जाने को लेकर विगत दिनों ग्रामीणों ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से भी मांग की, लेकिन सहायक सचिव को अब तक नहीं हटाया गया है। इससे ग्रामीण आक्रोशित है। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की सुनवाई नहीं करने पर ग्रामीणों ने घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई उइके से मुलाकात की और ग्राम पंचायत में पदस्थ सहायक सचिव को हटाकर नए सहायक सचिव को नियुक्त किए जाने की  गुहार लगाई है। 
ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत हीरापुर के लगभग 7 गावों के ग्रामीण पंचायत में पदस्थ सहायक सचिव की कार्यशैली से बेहद परेशान है। परेशान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सह सचिव नारायण पिता युवराज सिसोदिया के पास अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते है तो उनके द्वारा पैसों की मांग की जाती है। जो लोग पैसे दे देते हैं सिर्फ उन्हीं के काम होते है। इसके अलावा शासन के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहते हैं, तो उनके द्वारा कार्य में हमेशा टालमटोली की जाती है। उनके द्वारा कभी पोर्टल ना चलने, तो कभी सर्वर डाउन बताने एवं कभी अपनी निजी समस्याओं को बताना जैसे निरंतर बहाने बनाते रहते हैं। 
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सचिव की लापरवाही से हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहे हैं। इसकी शिकायत पूर्व में सीएम हेल्पलाइन, जनपद पंचायत सदस्य द्वारा उच्च अधिकारियों को तथा मौखिक शिकायत मंडल अध्यक्ष को की, लेकिन इसके बाद भी सह सचिव अपनी कार्यशैली को नहीं बदल रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त सचिव की उच्च अधिकारीयों से साठगांठ होने के कारण ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने सहायक सचिव का स्थानांतरण तत्काल कर अन्य सहायक सचिव को पदस्थ किए जाने की मांग की है, ताकि ग्राम वासियों की शासन की योजनाओं का लाभ और समस्याओं का समाधान हो सके।
Previous post अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Next post आमला विधायक डॉ.पंडाग्रे ने सीएससी की लिशिका को किया सम्मानित