महिला बाल विकास परियोजना भीमपुर का द्वितीय चरण के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Spread the love

महिला बाल विकास परियोजना भीमपुर का द्वितीय चरण के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

प्रशिक्षणार्थियों को “पोषण भी पढ़ाई भी” योजना की दी जानकारी

बैतूल। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत भीमपुर परियोजना द्वारा सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना  द्वितीय चरण के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया गया। यह प्रशिक्षण 27 मार्च से 29 मार्च 2024 तक सामुदायिक मंगल भवन भीमपुर में आयोजित किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर्स द्वारा पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण प्रबंधन एवं पंचायत व शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणार्थियों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ईसीसीई हैंडबुक  पोषण भी पढ़ाई भी बुक्स वितरित की गई। मास्टर ट्रेनर इंदु पंडोल एवं रूपा बोबडे द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन, उपस्थिति दर्ज कराई गई एवं प्री-टेस्ट लिया गया। इसके अलावा “नव चेतना” का परिचय दिया गया, जो बच्चों में स्वस्थ मानसिकता और सामाजिक विकास पर केंद्रित था। प्रथम दिवस सभी छात्रों को विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशिक्षण में परियोजना अधिकारी श्रीमती रामबाई गुबरेले ने “पोषण भी पढ़ाई भी” योजना की संक्षिप्त जानकारी दी।प्रशिक्षणार्थियों को भविष्य में कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना न करने के लिए सभी सवाल खुलकर पूछने एवं बच्चों के पोषण एवं शिक्षा के प्रति गंभीरता से कार्य करने की सलाह दी। प्रशिक्षण में  3 से 6 वर्ष के बच्चों के विकासात्मक पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें खेल आधारित शिक्षण गतिविधियां, ईसीसीई गतिविधियां एवं साप्ताहिक खेल कैलेंडर को समझाया गया।
—प्रशिक्षण के दूसरे दिन की गतिविधियां—
दूसरे दिन प्रशिक्षण का संचालन करते हुए पर्यवेक्षकों द्वारा बच्चों में कुपोषण प्रबंधन के लिए “सीसैम प्रोटोकॉल” पर चर्चा की गई। सूक्ष्म पोषण तत्वों की कमी और मानव जीवन चक्र में पोषण की भूमिका को वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से समझाया गया। महत्वपूर्ण 1000 दिवस के महत्व पर चर्चा की गई। दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष पहल और उन्हें मुख्य धारा में शामिल करने के प्रयासों की जानकारी दी गई। इसके अलावा दिव्यांगता के 21 प्रकारों की जानकारी दी गई, जिससे कार्यकर्ता ऐसे बच्चों की सही पहचान कर सकें और उनकी देखभाल में मदद कर सकें।
—तीसरे दिन की गतिविधियां एवं समापन समारोह—
प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रतिदिन की तरह ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई गई। इसके बाद पिछले दो दिनों की गतिविधियों की समीक्षा की गई और समूह में व्यावहारिक गतिविधियां कराई गईं। इस दौरान पंचायत इंस्पेक्टर श्री सोनी ने ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण योजनाओं की जानकारी दी। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीमपुर के प्राचार्य आरएस ठाकुर ने निःशुल्क शिक्षा एवं शैक्षणिक संस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। समापन अवसर पर  प्रशिक्षणार्थियों को हिंदी-अंग्रेज़ी वर्णमाला चार्ट वितरित किए गए।
Previous post *मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत सिंगल क्लिक से 13 हितग्राहियों को वितरीत किए 32 लाख रूपए, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का किया प्रसारण*
Next post *विक्रमोत्सव 2025 जल गंगा संवर्धन अभियान का छठ पूजा घाट पर श्रमदान के साथ हुआ शुभारंभ।