
बैतूल बाजार के समाजसेवी पम्मू मयूर राठौर को रक्त क्रांति सम्मान से नवाजा
बैतूल बाजार के समाजसेवी पम्मू मयूर राठौर को रक्त क्रांति सम्मान से नवाजा

इस अवसर पर पम्मू राठौर ने कहा कि समाज सेवा और रक्तदान मेरे लिए सिर्फ एक कर्तव्य नहीं, बल्कि एक मिशन है। यह सम्मान मेरे साथ-साथ उन सभी लोगों का है जो इस दिशा में काम कर रहे हैं। रक्तदान के माध्यम से हम किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं, और यही सबसे बड़ी सेवा है। पम्मू राठौर ने रक्तदान समिति बैतूल बाजार के तहत अब तक लगभग 1200 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त उपलब्ध करवाने का महत्वपूर्ण कार्य भी उल्लेखनीय है। इसके अलावा, हेल्पिंग मिशन संस्था के माध्यम से वे जरूरतमंदों को शिक्षण सामग्री, अन्य आवश्यक वस्तुएं और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। सामाजिक कार्यों में उनकी निरंतर सक्रियता और युवाओं को प्रेरित करने वाले प्रयासों के चलते पम्मू राठौर ने अपनी पहचान बनाई है।