बैतूल बाजार के समाजसेवी पम्मू मयूर राठौर को रक्त क्रांति सम्मान से नवाजा

Spread the love

बैतूल बाजार के समाजसेवी पम्मू मयूर राठौर को रक्त क्रांति सम्मान से नवाजा

बैतूल। समाज सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने वाले बैतूल बाजार नगर के युवा समाजसेवी पम्मू मयूर राठौर को हाल ही में “रक्त क्रांति सम्मान” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें एम्स हॉस्पिटल भोपाल के प्रमुख डॉक्टरों की उपस्थिति में आमला स्थित पैराडाइज स्कूल में आयोजित भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया गया। समारोह में डॉ. गौरव ढिंगरा, डॉ. वैशाली वॉल्के, डॉ. दानी शजावेद और डॉ. योगेंद्र सिंह यादव जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने पम्मू मयूर राठौर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके निरंतर प्रयासों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि पम्मू राठौर को इससे पूर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर पम्मू राठौर ने कहा कि समाज सेवा और रक्तदान मेरे लिए सिर्फ एक कर्तव्य नहीं, बल्कि एक मिशन है। यह सम्मान मेरे साथ-साथ उन सभी लोगों का है जो इस दिशा में काम कर रहे हैं। रक्तदान के माध्यम से हम किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं, और यही सबसे बड़ी सेवा है। पम्मू राठौर ने रक्तदान समिति बैतूल बाजार के तहत अब तक लगभग 1200 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त उपलब्ध करवाने का महत्वपूर्ण कार्य भी उल्लेखनीय है। इसके अलावा, हेल्पिंग मिशन संस्था के माध्यम से वे जरूरतमंदों को शिक्षण सामग्री, अन्य आवश्यक वस्तुएं और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। सामाजिक कार्यों में उनकी निरंतर सक्रियता और युवाओं को प्रेरित करने वाले प्रयासों के चलते पम्मू राठौर ने अपनी पहचान बनाई है।
Previous post सड़क पर गड्ढों में पानी भरने से छात्राओं का स्कूल आना-जाना हो रहा दूभर
Next post हाईस्कूल पहुंच मार्ग मरम्मत के लिए विधायक निधी से एक लाख स्वीकृत