
भीमपुर विकासखंड के ग्राम आमापठार में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह समारोह, 2 गरीब बेटियों का हुआ विवाह
भीमपुर विकासखंड के ग्राम आमापठार में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह समारोह, 2 गरीब बेटियों का हुआ विवाह

समारोह के दौरान मेहरा समाज समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस नेक कार्य की सराहना की। संतु सूर्यवंशी ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज में गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की मदद करना और उन्हें एक अच्छा जीवन शुरू करने का अवसर देना है। इस प्रकार के सामूहिक विवाह समारोह से समाज में समरसता और भाईचारे की भावना बढ़ती है। समाज के अन्य लोगों ने भी इस आयोजन में सहयोग किया और विवाह संस्कारों की पूरी व्यवस्था की। समारोह में ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्रों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।