भीमपुर विकासखंड के ग्राम आमापठार में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह समारोह, 2 गरीब बेटियों का हुआ विवाह

Spread the love

भीमपुर विकासखंड के ग्राम आमापठार में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह समारोह, 2 गरीब बेटियों का हुआ विवाह

बैतूल। भीमपुर विकासखंड के ग्राम आमापठार में 12 मई को एक विशेष सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जहां दो गरीब निर्धन बेटियों का विवाह समाजसेवी और मेहरा समाज समिति के जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी द्वारा कराया गया। उल्लेखनीय है कि जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी ने अपने जन्मदिन पर 2 गरीब बेटियों का विवाह कराकर समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। इस समारोह में वधु संगीता बिसोने, जो ग्राम आमापठार की निवासी हैं और वधु सपना गोहे, जो बुदनी क्षेत्र से हैं, दोनों का विवाह रात्रि 7 बजे संपन्न हुआ। जिसमें पूर्व विधायक निलय विनोद डागा, मुलताई टीआई देवकरण डहरिया शामिल हुए और वर-वधु को आशीर्वाद दिया। इस आयोजन के तहत संतु सूर्यवंशी ने अपनी ओर से इन बेटियों का विवाह कराया और उनके परिवारों की आर्थिक मदद की।
समारोह के दौरान मेहरा समाज समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस नेक कार्य की सराहना की। संतु सूर्यवंशी ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज में गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की मदद करना और उन्हें एक अच्छा जीवन शुरू करने का अवसर देना है। इस प्रकार के सामूहिक विवाह समारोह से समाज में समरसता और भाईचारे की भावना बढ़ती है। समाज के अन्य लोगों ने भी इस आयोजन में सहयोग किया और विवाह संस्कारों की पूरी व्यवस्था की। समारोह में ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्रों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
Previous post जिला शिकायत निवारण प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर किसना अतुलकर ने किया कार्यभार ग्रहण श्रीअतुलकर का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
Next post *लोकतंत्र को मजबूत करने तथागत बुद्ध की विचारधारा को स्विकार करना अनिवार्य* – डाॅ मोहनलाल पाटील