
*लोकतंत्र को मजबूत करने तथागत बुद्ध की विचारधारा को स्विकार करना अनिवार्य* – डाॅ मोहनलाल पाटील
*लोकतंत्र को मजबूत करने तथागत बुद्ध की विचारधारा को स्विकार करना अनिवार्य* – डाॅ मोहनलाल पाटील
भोपाल – दिनांक – 12/05/2025 : महाकारुणिक तथागत गौतमबुद्ध का 2587 वां जयंती समारोह *दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया शाखा के करुणा बुद्ध विहार, टी टी नगर, भोपाल में मनाया गया*। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए आरपीआई (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव *डा मोहनलाल पाटील* ने तथागत बुद्ध के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि *भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने तथागत गौतमबुद्ध की विचारधारा* को स्विकार करना अनिवार्य है*। *डा बाबासहाब आंबेडकर जी* ने भी कहा थी लोकतांत्रिक विचारधारा उन्होंने तथागत गौतमबुद्ध के धम्म से ली हैं।
*श्री मनोज मानिक की अध्यक्षता में* संपन्न समारोह को *डा निरज बोधि (नागपुर) , श्री भगवानदास सबनानी (विधायक) , श्री धम्मरतन सोमकुवर, ट्रस्टी, श्री यु.जी.चवरे, चिंतामन पगारे, श्री रामु गजभिए, श्री वामन जंजाले* ने संबोधित किया और संचालन श्री *अशोक पाटील* ने कर आभार प्रदर्शन *श्रीमती अंजली चवरे* ने किया । इस अवसर पर *पंचशील म्युजिकल ग्रृप* व्दारा बुध्द गलियों की प्रस्तुति दी गई। *प्रबुद्ध महिला मंडल* व्दारा खीर वितरण किया गया।