दो दिवसीय धूमावती महाविद्या साधना शिविर आज से

Spread the love

दो दिवसीय धूमावती महाविद्या साधना शिविर आज से

गुरुदेव निखिलेश्वरानंद के सानिध्य में होगा धूमावती साधना शिविर का भव्य आयोजन

लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में होगा आयोजन, देश भर से साधक होंगे शामिल

बैतूल। परमपूज्य दादा गुरुदेव स्वामी निखिलेश्वरानंद जी की दिव्य छत्र छाया में परमपूज्य सद्‌गुरुदेव श्री नंद किशोर श्रीमाली जी के सानिध्य में दो दिवसीय धूमावती महाविद्या साधना शिविर का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में  आज 17 मई से किया जाएगा। सिद्धाश्रम साधक परिवार के एसएल धुर्वे ने बताया कि शिविर को लेकर स्टेडियम में सिद्धाश्रम साधक परिवार के सदस्यों ने भूमि पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। इस शिविर में देश भर से साधक साधना शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि भगवान श्री गणेश, माता धूमावती , सहित समस्त देव गंधर्व का शिविर के सफल आयोजन को लेकर आह्वान किया गया। शिविर के दौरान साधक परम पुज्य सदगुरुदेव जी से गुरुदीक्षा, शक्तिपात, दीक्षा लेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिद्धाश्रम साधक परिवार के साधकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और पूरे जिले भर में साधक गांव-गांव पहुंच कर गुरु कार्य में भागी बन रहे हैं। शिविर में हजारों  साधक पूरे देश से सम्मिलित होंगे, जिसको लेकर हमारी सारी तैयारियों लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।
Previous post *जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वार्ड 10 के दो सार्वजनिक कुओं की श्रमदान कर की सफाई, 7 पार्कों में पौधारोपण की तैयारी*
Next post विजय शाह के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान:पूरा देश और देश के सैनिक,पीएम के चरणों में नतमस्तक