बच्चों को आत्म-सुरक्षा के सिखाए गुर

Spread the love

बच्चों को आत्म-सुरक्षा के सिखाए गुर 

बैतूल। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया के मार्गदर्शन में प्रदीपन संस्था और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस के अवसर पर “सृजन अभियान” के चौथे दिन रविवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अस्पताल परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा, उनके अधिकारों की जानकारी और बाल तस्करी जैसे अपराधों के प्रति जनजागरण करना था। कार्यक्रम के मोटिवेशनल सेशन में एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के जिला कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार ने बच्चों, पालकों और शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि भारत में हर घंटे लगभग 7 बच्चे और हर दिन औसतन 162 बच्चे लापता हो जाते हैं। इन गुमशुदा बच्चों का उपयोग अंग तस्करी, भीख मंगवाने, घरेलू काम और यौन शोषण जैसे गंभीर अपराधों के लिए किया जाता है। लड़कियों को देह व्यापार में धकेला जाता है, जिससे उनके जीवन पर स्थायी प्रभाव पड़ता है।

— बच्चों को सतर्क रहने के दिए टिप्स-

कार्यक्रम के दौरान सुनील कुमार ने बच्चों को सतर्क रहने के लिए टिप्स बताएं। उन्होंने बच्चों से कहा कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए खानपान या वस्तु का सेवन न करें। किसी व्यक्ति के बार-बार संपर्क करने या जानकारी मांगने पर तुरंत पालकों या शिक्षकों को सूचित करें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें। आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए टिप्स को ध्यानपूर्वक समझें और घर पर परिवारजनों को भी बताएं। कार्यक्रम में किशोर-किशोरियों और बच्चों को आत्म-सुरक्षा के गुर सिखाए गए, ताकि वे विपरीत परिस्थितियों में खुद की रक्षा कर सकें। सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे किसी अनजान व्यक्ति के बहकावे में नहीं आएंगे और किसी भी प्रकार की लालच में पड़कर अपनी सुरक्षा को खतरे में नहीं डालेंगे।कार्यक्रम के अंत में प्रदीपन संस्था की डायरेक्टर श्रीमती रेखा गुजरे ने सभी उपस्थित बच्चों, किशोर-किशोरियों, प्रशिक्षकों और पुलिस विभाग के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज में बदलाव लाने की दिशा में एक मजबूत पहल हैं।
Previous post नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में एक हजार से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
Next post तथागत सम्यक संबुद्ध जयंती समारोह धूमधाम हर्ष उल्लास से मनाया।