*आईआईटी में सिलेक्शन पर अंशिका राजेश का किया सम्मान*

Spread the love

*आईआईटी में सिलेक्शन पर अंशिका राजेश का किया सम्मान*

सारनी। नगर पालिका क्षेत्र के वाड 19 में रहने वाली एक बालिका का चयन आईआईटी में होने पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे एवं उपाध्यक्ष जगदीश पवार ने उनका कार्यालय में सम्मान किया। वार्ड 19 में रहने वाले राजेश पिता संजू राजेश की पुत्री अंशिका का चयन आईआईटी में हुआ है।उन्हें ओबीसी कैटगरी में 5692 वीं रैंक हासिल हुई है। पाथाखेड़ा से एकमात्र चयन पर उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया। उन्हें पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पार्षद गणेश महस्की, संजय अग्रवाल, शीबू सिंह, राजेश रजने, राहुल कापसे, प्रकाश डेहरिया, संतोष राजेश के अलावा अंशिका के माता-पिता उपस्थित थे।

Previous post सृजन कार्यक्रम” में किशोरियों ने सीखे मासिक धर्म, स्वास्थ्य और स्वच्छता के गुण
Next post वक़्फ़ उम्मीद पोर्टल” गैरकानूनी और न्यायालय की अवमानना: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड