जिपं उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने धाराखोह वनग्राम में तूफानी चक्रवात से पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Spread the love

जिपं उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने धाराखोह वनग्राम में तूफानी चक्रवात से पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले धाराखोह वनग्राम में विगत दिनों आए तेज तूफानी चक्रवात ने गांव में भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में करीब 25 मकान क्षतिग्रस्त हो गए, कई पेड़ उखड़कर गिर गए, वहीं पशुधन को भी गंभीर क्षति पहुंची है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे ने शासकीय कर्मचारियों और अपनी टीम के साथ ग्रामीणों के घर-घर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया। बाद में गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन्हें शासन से हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। श्री धुर्वे ने बताया कि वे विधायक और जिला प्रशासन के माध्यम से आर्थिक सहायता एवं मुआवजा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि तेज आंधी-तूफान से हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे किया जाए और प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की जाए।

शासकीय प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का किया लोकार्पण

इसके अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे ने कल्याणपुर पंचायत के ग्राम धौल में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला में खनिज निधि से 6 लाख रुपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण भी किया गया। इस लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री मंगलसिंह धुर्वे रहे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गैलेनद राठौर, जनपद सदस्य श्री माधव नानकर, बबलू झरबड़े, मरामझिरी की सरपंच श्रीमती सनोति धुर्वे, धाराखोह की सरपंच श्रीमती रामप्यारी होरीलाल यादव, उपसरपंच श्री आसाराम वरकड़े, वन ग्राम के वनरक्षक, पूर्व उपसरपंच यशवंत पवार, पूर्व सरपंच घनश्याम यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Previous post भोपाल में फिर उजागर हुई पुलिस बर्बरता: महिला के साथ थाने में बेरहमी से मारपीट, आरोपी पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप
Next post अग्निवीर परीक्षा में ओजस के पांच छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन