
जिपं उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने धाराखोह वनग्राम में तूफानी चक्रवात से पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
जिपं उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने धाराखोह वनग्राम में तूफानी चक्रवात से पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

शासकीय प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का किया लोकार्पण
इसके अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे ने कल्याणपुर पंचायत के ग्राम धौल में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला में खनिज निधि से 6 लाख रुपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण भी किया गया। इस लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री मंगलसिंह धुर्वे रहे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गैलेनद राठौर, जनपद सदस्य श्री माधव नानकर, बबलू झरबड़े, मरामझिरी की सरपंच श्रीमती सनोति धुर्वे, धाराखोह की सरपंच श्रीमती रामप्यारी होरीलाल यादव, उपसरपंच श्री आसाराम वरकड़े, वन ग्राम के वनरक्षक, पूर्व उपसरपंच यशवंत पवार, पूर्व सरपंच घनश्याम यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।