
भोपाल में फिर उजागर हुई पुलिस बर्बरता: महिला के साथ थाने में बेरहमी से मारपीट, आरोपी पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप
भोपाल में फिर उजागर हुई पुलिस बर्बरता: महिला के साथ थाने में बेरहमी से मारपीट, आरोपी पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप
✍️ मोहम्मद उवैस रहमानी 9893476893/9424438791
भोपाल, 14 जून 2025 — मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर पुलिस की बर्बरता का गवाह बनी है। निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ थाने के अंदर ही मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता, जिसका नाम सना बताया जा रहा है, ने थाने के पुलिसकर्मी सुंदर सिंह राजपूत पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की।
घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है, जब सना किसी मामले में शिकायत दर्ज कराने निशातपुरा थाने पहुँची थीं। वहीं, थाने के भीतर ही सना के साथ मारपीट की गई, जिसके कारण उनके हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता ने बताया कि पुलिसकर्मी ने न सिर्फ शारीरिक हिंसा की, बल्कि अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया।
सना ने पूरे मामले की शिकायत भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय में दर्ज कराई है, जहां उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। रिपोर्ट में महिला के शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान पाए गए हैं।
घटना से संबंधित वीडियो और महिला का बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद आम जनता में पुलिस की इस अमानवीय हरकत को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हालांकि, पुलिस जोन-4 के अधिकारियों का इस मामले पर अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। प्रशासनिक अधिकारी इस गंभीर मामले से किनारा करते नजर आ रहे हैं, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या दोषियों को वाकई सजा मिलेगी या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह दबा दिया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या कानून के रखवाले ही जब कानून को ताक पर रखकर आम नागरिकों पर अत्याचार करने लगें, तो आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसके हाथ में है?
*जनता की मांग:*
इस मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो, दोषी पुलिसकर्मी सुंदर सिंह राजपूत को तत्काल निलंबित किया जाए, और पीड़िता को सुरक्षा व न्याय सुनिश्चित किया जाए।
*मोहम्मद उवैस रहमानी*
*प्रधान संपादक*
RH NEWS 24&अख़बार रुखसार ए हिन्द
9893476893/9424438791*